Sunday, January 3, 2021

ब्लॉग बनाने के संबंध में जानकारी

जब हम एक बार यह तय कर लेते हैं कि हमें अपना ब्लॉग बनाना है और इसके लिए लिखना शुरू करना है तो शुरुआत में हमारे सामने कई तरह के प्रश्न होते हैं कि अब हम क्या करें, कैसे करें, क्या क्या करना है इत्यादि। इस पोस्ट में इसी संबंध में संक्षेप में जानकारी दी जा रही है।


ब्लॉग बनाने के लिए पहला ब्लॉगर डॉट कॉम और दूसरा वर्डप्रेस डॉट कॉम नाम के दो प्लेटफार्म हैं। यहाँ से हम अपने ब्लॉग फ्री में भी बना सकते हैं। ब्लॉगर गूगल द्वारा रन किया जाता है। यहां आपको ब्लॉग बनाने के लिए एक जीमेल अकाउंट होना चाहिए। यदि आपके पास यह जीमेल अकाउंट है तो आप blogger.com पर लॉगिन करके और कुछ सरल स्टेप्स फॉलो करके बहुत ही आसान तरीके से अपना ब्लॉग बना सकते हैं। इसी तरह वर्डप्रेस प्लेटफार्म पर भी कुछ सरल स्टेप को फॉलो करके मुफ्त में अपना ब्लॉग आसानी से बनाया जा सकता है। 

परंतु इस तरह से ब्लॉग बनाने का एक नुकसान यह है कि इसमें हमें .com एक्सटेंशन नहीं मिलता है। ब्लॉगर में ब्लाग बनाने पर हमें .blogspot.com एक्सटेंशन मिलता है और वर्डप्रेस पर बनाने से .wordpress.com एक्सटेंशन मिलता है। 


यदि हमें अपना खुद की पसंद का .com एक्सटेंशन के साथ ब्लॉग बनाना है तो हमें डोमेन खरीदना पड़ेगा। यह डोमेन हम कई जगह से खरीद सकते हैं जैसे Bluehost, Godaddy इत्यादि। डोमेन खरीदना बहुत महंगा नहीं है यह लगभग 500 रुपयों में 1 साल के लिए मिल जाता है। डोमेन खरीदने के बाद हमें उसके लिए होस्टिंग भी खरीदनी पड़ेगी जहां हमारे द्वारा लिखी गई पोस्ट होस्ट होगी। होस्टिंग से मतलब वह जगह जहाँ पर हमारा लिखा हुआ पोस्ट स्टोर और सेव रहेगा। होस्टिंग भी लगभग 2000 रुपयों में साल भर के लिए मिल जाती है। इस तरह से एक साल का लगभग खर्चा 2000 से 3000 के बीच हो सकता है। इस तरह से अपना डोमेन और अपनी होस्टिंग रखने पर हमें कुछ सुविधाएं मिल जाती है। इसमें हमें अपने ब्लॉग के थीम, लेआउट वगैरह में बदलाव करने की अधिक आजादी रहती है।


हमने अपना क्या लक्ष्य रखा है इस बात पर विचार करके हम यह तय कर सकते हैं कि हमें इनमें से तरह से अपना ब्लाग बनाना है।

 

Friday, January 1, 2021

ब्लॉग क्या होता है

ब्लॉग (Blog) एक तरह की वेबसाइट है जिस पर हम कोई आर्टिकल बनाकर उसे पब्लिश कर सकते हैं। इसमें हमें एक पेज मिलता है जिस पर हम अपने विचार, जानकारी या नालेज लिखते हैं और उसे वहां पोस्ट करते हैं जिसे कोई भी उस वेबसाइट पर आकर पड़ सकता है। इसे सरल भाषा में ऐसे भी बता सकते हैं कि हमारे पास जो भी नॉलेज या जानकारी है उसे हम लिखकर इंटरनेट के माध्यम से लोगों तक बता सकते हैं।

इसे ब्लॉग (Blog) कहते हैं। 

जो लोग इस तरह से ब्लॉग लिखते हैं उन्हें ब्लागर (Blogger) कहते हैं। 


इस तरह से ब्लाग बनाना और उस पर पोस्ट लिखने की पूरी प्रक्रिया को ब्लागिंग (Blogging) कहते हैं। 


ब्लॉग दो प्रकार के होते हैं एक पर्सनल और दूसरा प्रोफेशनल। 


पर्सनल ब्लॉग में हम अपने जीवन से जुड़े विचार, शौक, फैशन इत्यादि को शेयर कर सकते हैं। जैसे अमिताभ बच्चन जी का एक पर्सनल ब्लॉग है जो कि बहुत फेमस है। 


दूसरा प्रोफेशनल ब्लॉग होता है जो कि पैसा कमाने के उद्देश्य से बनाया जाता है। यह किसी तरह के प्रोडक्ट या किसी सेवा से सम्बंधित भी हो सकता है। किसी विशेष फील्ड में यदि कोई स्पेशलिस्ट है तो वह इस तरह का ब्लॉग बनाकर पैसे कमा सकता है। 


ब्लॉग बनाना और इस पर काम शुरू करना बहुत ही आसान है। इसके लिए सिर्फ एक कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल के साथ इंटरनेट इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होती है। 


All about Cryptocurrency and Blockchain

These two words are common in todays times. I am giving a brief introduction about both of the above terms in a layman's language, so th...