Friday, January 1, 2021

ब्लॉग क्या होता है

ब्लॉग (Blog) एक तरह की वेबसाइट है जिस पर हम कोई आर्टिकल बनाकर उसे पब्लिश कर सकते हैं। इसमें हमें एक पेज मिलता है जिस पर हम अपने विचार, जानकारी या नालेज लिखते हैं और उसे वहां पोस्ट करते हैं जिसे कोई भी उस वेबसाइट पर आकर पड़ सकता है। इसे सरल भाषा में ऐसे भी बता सकते हैं कि हमारे पास जो भी नॉलेज या जानकारी है उसे हम लिखकर इंटरनेट के माध्यम से लोगों तक बता सकते हैं।

इसे ब्लॉग (Blog) कहते हैं। 

जो लोग इस तरह से ब्लॉग लिखते हैं उन्हें ब्लागर (Blogger) कहते हैं। 


इस तरह से ब्लाग बनाना और उस पर पोस्ट लिखने की पूरी प्रक्रिया को ब्लागिंग (Blogging) कहते हैं। 


ब्लॉग दो प्रकार के होते हैं एक पर्सनल और दूसरा प्रोफेशनल। 


पर्सनल ब्लॉग में हम अपने जीवन से जुड़े विचार, शौक, फैशन इत्यादि को शेयर कर सकते हैं। जैसे अमिताभ बच्चन जी का एक पर्सनल ब्लॉग है जो कि बहुत फेमस है। 


दूसरा प्रोफेशनल ब्लॉग होता है जो कि पैसा कमाने के उद्देश्य से बनाया जाता है। यह किसी तरह के प्रोडक्ट या किसी सेवा से सम्बंधित भी हो सकता है। किसी विशेष फील्ड में यदि कोई स्पेशलिस्ट है तो वह इस तरह का ब्लॉग बनाकर पैसे कमा सकता है। 


ब्लॉग बनाना और इस पर काम शुरू करना बहुत ही आसान है। इसके लिए सिर्फ एक कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल के साथ इंटरनेट इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होती है। 


2 comments:

  1. Play roulette online for free on DRMCD - DrmCD
    Play roulette online free on DRMCD - free slots and 밀양 출장안마 casino games - 춘천 출장마사지 all 부산광역 출장마사지 without the hassle. Check out the best 포천 출장안마 free games - all without 광양 출장샵 the risk of

    ReplyDelete
  2. Still, there are some simple ideas and tricks to get the ball rolling when utilizing any fundamental video poker strategy. In this section we’ll be covering all of the steps you'll be able to|you probably can} comply with have the ability to} 빅카지노 improve your odds. Many Video Poker games, both on and offline, now supply multi-hand variants.

    ReplyDelete

All about Cryptocurrency and Blockchain

These two words are common in todays times. I am giving a brief introduction about both of the above terms in a layman's language, so th...